EntertainmentTrending

Sanjay Dutt करेंगे Hera Pheri

बॉलीवुड सुपरस्टार Sanjay Dutt इन दिनों एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट का हिस्सा बन रहे हैं. कुछ समय पहले खबर आई थी कि Sanjay Dutt, Shahrukh Khan के साथ फिल्म ‘Jawaan’ में नजर आएंगे. इसके बाद कहा गया कि उनकी एंट्री फिल्म ‘Hera Pheri 3’ में भी हो गई है. अब बॉलीवुड के खलनायक ने इस खबर की पुष्टि भी कर दी है.

Hera Pheri 3 का हिस्सा हैं Sanjay Dutt

Sanjay Dutt ने कन्फर्म किया है कि वो अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म ‘Hera Pheri 3’ का हिस्सा हैं. उन्होंने अपने किरदार के बारे में डिटेल्स शेयर कीं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में संजय ने खुलासा किया. इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वो ‘Hera Pheri 3’ मूवी में अंधे डॉन का किरदार निभा रहे हैं. इसपर Sanjay Dutt ने जवाब दिया, ‘हां.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से ये भी बताया कि फिल्म में संजय दत्त का रोल काफी खास होने वाला है. ये किरदार फिल्म ‘वेलकम’ में फिरोज खान के किरदार RDX से मिलता-जुलता होगा.’ ‘Hera Pheri 3’ की शूटिंग इस साल शुरू होने जा रही है. ये फिल्म लॉस एंजलिस, दुबई और अबु धाबी में शूट होगी.

कुछ समय पहले संजय दत्त एक स्टोर लॉन्च करने पहुंचे थे. यहां हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में उन्होंने कहा था, ‘हां, मैं फिल्म कर रहा हूं. पूरी टीम के साथ शूटिंग करना मजेदार होने वाला है. ये एक बेहतरीन फ्रेंचाइजी है और मैं इसका हिस्सा बनकर खुश हूं. फिरोज (प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला) और मेरा रिश्ता भी बहुत पुराना है. और अक्षय (कुमार), सुनील अन्ना और परेश (रावल) के साथ काम करना बहुत अच्छा होगा.’

Kartik Aaryan भी होंगे साथ

संजय दत्त के अलावा एक्टर कार्तिक आर्यन भी ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा होने वाले हैं. उनके रोल को पिछले साल ही कन्फर्म कर दिया गया था. अक्षय कुमार ने पहले कहा था कि वो इस फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं. हालांकि बाद में उन्होंने हां कह दी. लेकिन अभी ये बात साफ नहीं हुई है कि अक्षय कुमार इस फिल्म में कितना बड़ा रोल करते दिखेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button