Khichdi 2 में परमिंदर के किरदार में फिर नजर आएंगी Kirti Kulhari

पहला प्यार और जिंदगी में मिला पहला मौका इंसान कभी नहीं भूलता है। Kirti Kulhari ने एक्टिंग की शुरुआत हिंदी फिल्म ‘Khichdi’ से की थी। अब 13 साल बाद इस फिल्म के सीक्वल ‘Khichdi 2’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है जिसमें कृति कुल्हारी पंजाबी कुड़ी परमिंदर की भूमिका में नजर आएंगी। Kirti Kulhari कहती हैं, ‘Khichdi 2′ से जुड़ना मेरे लिए घर वापसी जैसा है। यह फिल्म पहले से भी ज्यादा मनोरंजक, स्वादिष्ट और मसालेदार होगी।’
धारावाहिक ‘खिचड़ी’ का प्रसारण 10 सितंबर 2002 को स्टार प्लस पर शुरू हुआ और ये सीरिलय 14 अप्रैल 2018 तक चला। इस सीरियल की लोकप्रियता को देखते हुए इसके निर्माता जे डी मजेडीया ‘खिचड़ी’ नाम से फिल्म भी बनाई जो 1 अक्टूबर 2010 को रिलीज हुई थी, हालांकि सीरियल के मुकाबले फिल्म उतनी सफल नहीं रही। कीर्ति कुल्हारी ने इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 13 साल के बाद अब इस फिल्म का सीक्वल ‘खिचड़ी 2’ बनने जा रहा है, जिसमें कीर्ति कुल्हारी एक बार फिर परमिंदर की भूमिका में नजर आएंगी।
फिल्म ‘खिचड़ी’ के बाद कीर्ति कुल्हारी की साल 2011 में फिल्म ‘शैतान’ रिलीज हुई। इस फिल्म का निर्माण अनुराग कश्यप ने किया था और फिल्म के निर्देशक बिजॉय नांबियार थे। फिल्म में कीर्ति कुल्हारी के अलावा राजकुमार राव, राजीव खंडेलवाल, कल्कि केकलां, गुलशन देवैया, शिव पंडित, नील भूपलम, रजित कपूर और पवन मल्होत्रा की मुख्य भूमिकाएं थी। कीर्ति कुल्हारी कहती हैं, ‘खिचड़ी 2′ की शूटिंग के दौरान ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे मेरी घर वापसी हुई हो।’
Khichdi 2 Shooting Starts
‘खिचड़ी 2’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। कीर्ति कुल्हारी कहती हैं, ‘खिचड़ी में अपनी शानदार और ना भूलने वाली शुरुआत के 13 साल बाद पंजाबी कुड़ी परमिंदर वापस आ गई हैं। एक बार फिर वह ‘खिचड़ी’ की क्रेजी दुनिया और हिमांशु, हंसा, बाबूजी और प्रफुल के नेतृत्व वाले पारेख परिवार की अजीबो गरीब शरारतों के साथ लौट रही है।